खेल
बांग्लादेश के चटगांव में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए कई रिकॉर्ड बना दिए हैं.
भारत की तरफ़ से इशान किशन ने 126 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया. ये वनडे क्रिकेट इतहिास का सबसे तेज़ दोहरा शतक है.किशन 131 गेंदों में 210 रन बनाकर आउट हुए.
वहीं, विराट कोहली ने भी इस मैच में अपना 44वां वनडे शतक जड़ दिया है. विराट ने तीन साल से अधिक समय बाद वनडे क्रिकेट में शतक लगाया है. विराट कोहली 85 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया है.
भारत ने 38.4 ओवर में 3 विकेट के नुक़सान पर 329 रन बना लिए हैं. विराट ने इससे पहले अगस्त 2019 में वनडे में शतक बनाया था.
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ भारत पहले ही 2-0 से हार गया है.
लेकिन अंतिम मैच में भारत के बल्लेबाज़ों ने फार्म में वापस लौट कर प्रसंशकों को कुछ राहत की सांस दी है. इस सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ अभी तक अपना प्रभाव छोड़ेने में नाकाम रहे थे. (bbc.com/hindi)


