खेल

पोलैंड को हराकर फ़्रांस ने क्वॉर्टर फ़ाइनल में जगह बनाई, अब इंग्लैंड की टीम से होगा मुक़ाबला
05-Dec-2022 9:10 AM
पोलैंड को हराकर फ़्रांस ने क्वॉर्टर फ़ाइनल में जगह बनाई, अब इंग्लैंड की टीम से होगा मुक़ाबला

क़तर में चल रहे फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में रविवार को फ़्रांस ने पोलैंड को राउंड ऑफ़ 16 के मुक़ाबले में 3-1 से हरा दिया. इसी के साथ फ़्रांस ने क्वार्टर फ़ाइनल में भी जगह पक्की कर ली है.

फ़्रांस के युवा ख़िलाड़ी किलियन एम्बाप्पे अपनी टीम की जीत के सितारे बने. उन्होंने मैच में दो गोल दागकर टीम की जीत पक्की की. इसके अलावा ऑलिवर गिरूड ने भी एक गोल दागकर रिकॉर्ड बना लिया.

वो फ़्रांस के लिए सबसे अधिक 52 गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले थियरी हेनरी ने टीम के लिए 51 गोल दागे थे.

कुल नौवीं बार फ़्रांस ने आख़िरी आठ टीमों में जगह बनाई है. वह लगातार तीन विश्वकप में क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुंची है.

सेनेगल को हराकर इंग्लैंड भी अंतिम 8 टीमों में पहुंचा

फ़्रांस के साथ ही रविवार को इंग्लैंड ने भी क्वार्टर फ़ाइनल में एंट्री कर ली है. टीम ने प्री-क्वार्टर मुक़ाबले में सेनेगल पर 3-0 से बड़ी जीत दर्ज की.

इंग्लैंड के लिए मैच में कप्तान हैरी केन, उपकप्तान जॉर्डन हेंडरसन और युवा ख़िलाड़ी बुकायो साका ने एक-एक गोल दागे.

अब क्वॉर्टर फ़ाइनल में इंग्लैंड और फ़्रांस की टीमें आमने-सामने होंगी.

इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में अब तक 12 गोल दागे हैं. इससे पहले रूस में हुए पिछले विश्वकप में भी टीम ने कुल 12 गोल किए थे. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट