खेल

पेले ने फैन्स के लिए जारी किया संदेश, कहा- मज़बूत हूं, वर्ल्ड कप देख रहा हूं
04-Dec-2022 9:45 AM
पेले ने फैन्स के लिए जारी किया संदेश, कहा- मज़बूत हूं, वर्ल्ड कप देख रहा हूं

photo/instragam@pele


ब्राज़ील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले का कहना है कि वे सकारात्मक और मज़बूत हैं. एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए पेले ने कहा कि वे सभी को शांत और सकारात्मक रखना चाहते हैं.

पेले ने कहा था कि उनके लिए लोगों के आ रहे संदेश और वर्ल्ड कप में ब्राज़ील को खेलते हुए देखने से उन्हें ऊर्जा मिली है.

उन्होंने कहा, "मैं उम्मीदों से भरा हुआ हूं, मज़बूत हूं और हमेशा की तरह मैं अपना इलाज करा रहा हूं. मुझे मिल रही अच्छी देखभाल के लिए मैं पूरी मेडिकल और नर्सिंग टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं."

"मुझे भगवान में विश्वास है और दुनियाभर से मिलने वाले प्यार भरे संदेश मुझे ऊर्जा से भर देते हैं. मैं विश्व कप में भी ब्राज़ील को देख रहा हूं. इन सभी चीजों के लिए धन्यवाद."

82 साल के पेले साओ पाउलो के इस्राइलीटा अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें मंगलवार को सांस में दिक्कत की शिकायत के बाद यहां लाया गया था. शुक्रवार को अस्पताल ने बताया कि उनक स्थिति स्थिर बनी हुई है.

लेकिन शनिवार को कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि पेले की हालत नाज़ुक है और उनके शरीर पर कीमोथेरेपी असर नहीं कर रहा.

बाद में अस्पताल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि पेले ठीक हैं और उनका शरीर इलाज पर प्रतिक्रिया दे रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट