खेल

रावलपिंडी टेस्टः इंग्लैंड के विशाल स्कोर पर पाकिस्तान का ज़ोरदार जवाब
03-Dec-2022 9:36 PM
रावलपिंडी टेस्टः इंग्लैंड के विशाल स्कोर पर पाकिस्तान का ज़ोरदार जवाब

 

रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म, इमाम-उल-हक़, अब्दुल्ला शफ़ीक़ ने इंग्लैंड के बड़े स्कोर का ज़ोरदार जवाब दिया है.

पाकिस्तान की धरती पर 17 साल बाद उतरी इंग्लैंड की टीम ने चार बल्लेबाज़ों की शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 657 रन बनाए.

वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म, अब्दुल्लाह शफ़ीक़ और इमाम-उल-हक़ की तिकड़ी ने शतक बनाकर जवाब दिया है.

जहां बाबर आज़म ने 136 रनों की पारी खेली वहीं अब्दुल्लाह शफ़ीक़ ने 114 रन बनाए और इमाम-उल-हक़ ने 121 रनों की पारी खेली.

हालांकि पाकिस्तान की टीम अब भी इंग्लैंड से 158 रन से पीछे है और ये तीनों खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान के सात विकेट पर 499 रन हैं.

इस टेस्ट के पहले दिन ही इंग्लैंड ने 506 रन बना कर किसी भी टेस्ट के पहले दिन किसी एक टीम के सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया था. वहीं इस मैच में इंग्लैंड के दो और पाकिस्तान के चार खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं.

साथ ही मैच में अब तक सात टेस्ट शतक भी बन चुका है. लिहाजा यह टेस्ट मैच अपने इन कई वजहों से यादगार बन गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट