खेल
अर्जेंटीना से हार के बावजूद पोलैंड अगले दौर में पहुंची, अर्जेंटीना भी अंतिम-16 में
01-Dec-2022 11:49 AM
(photo:@TheAthleticFC)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दोहा, 1 दिसंबर | पोलैंड के कोच चेस्लाव मिचनीविक्ज का मानना है कि बुधवार को अर्जेंटीना से 2-0 की हार के बावजूद उनकी टीम विश्व कप के अंतिम 16 में जगह बनाने में कामयाब रही। वहीं, अर्जेटीना ने भी इस जीत के बाद अंतिम-16 में जगह बना ली है। अर्जेंटीना के स्ट्राइकर एलेक्सिस मैक एलिस्टर और जूलियन अल्वारेज के गोल के साथ टीम ग्रुप सी में शीर्ष पर पहुंच गई, जहां टीम के कुल छह अंक हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से पोलिश कोच ने कहा, "हमने कड़ी मेहनत की है और हमें ग्रुप में चार अंक मिले हैं, हम नियमों को जानते हैं और हमने दूसरे हाफ को नियंत्रित किया है।"
उन्होंने गोलकीपर वोज्शिएक स्जेसनी की प्रशंसा की, जिन्होंने काफी गोल बचाए, जिस कारण पोलैंड अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब रही। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


