खेल

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में फिर बड़ा उलटफेर, ट्यूनीशिया ने डिफ़ेंडिंग चैंपियन फ़्रांस को हराया
01-Dec-2022 8:39 AM
फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में फिर बड़ा उलटफेर, ट्यूनीशिया ने डिफ़ेंडिंग चैंपियन फ़्रांस को हराया

 

क़तर की मेज़बानी में हो रहे फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में बुधवार को एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला. बुधवार को हुए मैच में ट्यूनीशिया ने पिछले वर्ल्ड कप के चैंपियन फ़्रांस को 1-0 से हरा दिया.

हालांकि फ़्रांस पहले ही नॉकआउट स्टेज में पहुंच चुका है. दोहा के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में हुए मैच के दौरान ट्यूनीशिया ने फ़्रांस पर अधिकांश समय दबदबा बनाए रखा. ट्यूनीशिया के कप्तान वाहबी खाजरी ने मैच के 58वें मिनट में पहला गोल दागकर टीम को जीत दिलाई.

ग्रुप डी में फ़्रांस की टीम ट्यूनीशिया से हार के बावजूद तीन में से दो मैच जीत कर छह अंक के साथ शीर्ष पर रही. भले ही इस हार से फ़्रांस की स्थिति पर असर न हुआ हो लेकिन ये चौंकाने वाली शिकस्त ज़रूर है.

अर्जेंटीना ने पोलैंड को हराया

लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना की टीम का रोमांचक मुक़ाबले रॉबर्ट लेवानडॉस्की की टीम पोलैंड से हुआ. इस मैच में अर्जेंटीना ने 2-0 से जीत दर्ज की.

अर्जेंटीना ने भी अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम 16 में जगह पक्की कर ली है. अब सुपर-16 में अर्जेंटीना का मुक़ाबला ग्रुप-डी की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा. ग्रुप सी से मैक्सिको और सऊदी अरब की टीम बाहर हो गई है.

हारकर भी पोलैंड ने सुपर-16 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

अब पोलैंड का मुक़ाबला फ़्रांस से होगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट