खेल

बेन स्टोक्स सहित इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 14 सदस्य पाकिस्तान में बीमार, कल से शुरू हो रही है टेस्ट सिरीज़
30-Nov-2022 1:35 PM
बेन स्टोक्स सहित इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 14 सदस्य पाकिस्तान में बीमार, कल से शुरू हो रही है टेस्ट सिरीज़

इंग्लैंड, 30 नवंबर । पाकिस्तान के साथ गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट मैचों की सिरीज़ से पहले इंग्लैंड की टीम के 14 खिलाड़ी और सदस्य बीमार हो गए हैं. इनमें टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी शामिल हैं.

कहा जा रहा है कि ये सभी सदस्य एक वायरस की वजह से बीमार पड़े हैं. हालांकि, वायरस के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

टेस्ट सिरीज़ शुरू होने से पहले केवल हैरी ब्रुक, जै़क क्रॉली, केटन जेनिंग्स, ओली पोप और जो रूट ही अभ्यास के लिए मैदान पर हैं.

इंग्लैंड की टीम 17 सालों के बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट सिरीज़ खेलने पहुंची है.

ये भी दावा किया जा रहा है कि बीमार होने वालों में से आधे खिलाड़ी हैं और कप्तान बेन स्टोक्स भी इनमें से एक हैं.

टेस्ट से पहले फ़ाइनल प्रैक्टिस को इंग्लैंड की टीम ने वैकल्पिक बना दिया. यानी अगर किसी खिलाड़ी की इच्छा न हो तो वो इसके लिए न जाए.

बेन स्टोक्स पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर चुके हैं. इसमें लायम लिविंगस्टन और बेन डकेट शामिल हैं. लिविंगस्टन का ये पहला टेस्ट मैच है. वहीं, डकेट 2016 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेले हैं.

बताया जा रहा है कि पूर्व कप्तान जो रूट में भी मंगलवार को कुछ लक्षण दिखे थे लेकिन वो ठीक होकर बुधवार सुबह अभ्यास के पहुंचे थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट