खेल

तरूणेश अंडर -19 क्रिकेट टीम के मैनेजर होंगे
29-Nov-2022 3:10 PM
तरूणेश अंडर -19 क्रिकेट टीम के मैनेजर होंगे

 रायपुर, 29 नवंबर। शहर  के तरुणेश सिंह परिहार भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर बनाए गए हैं। वे स्वयं भी क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं। वे अंडर-19 टीम के साथ बंगलादेश जाएंगे।भारतीय क्रिकेट टीम में सहायक स्टाफ सह प्रबंधक के रूप में  टीम में  शामिल हुए।30 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम  ढाका के लिए  रवाना होगी।भारतीय टीम 1 दिसंबर से 27 दिसंबर तक 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी।


अन्य पोस्ट