खेल

अमेरिकी फुटबॉल महासंघ ने फिर ईरान के झंडे से प्रतीक चिह्न हटाया
28-Nov-2022 8:43 PM
अमेरिकी फुटबॉल महासंघ ने फिर ईरान के झंडे से प्रतीक चिह्न हटाया

दोहा, 28 नवंबर। अमेरिकी फुटबॉल महासंघ (यूएसएसएफ) ने ईरान के खिलाफ मंगलवार को होने वाले विश्व कप मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर कुछ समय के लिए इस देश के राष्ट्रीय ध्वज को इस्लामिक गणराज्य के प्रतीक चिह्न के बिना दिखाया।

ईरान की सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका पर आरोप लगा है कि उसने उसके राष्ट्रीय ध्वज से अल्लाह का नाम हटा दिया।

यूएसएसएफ के इस फैसले से पश्चिमी एशिया के पहले विश्व कप में एक और राजनीतिक तूफान आ गया है।

यूएसएसएफ ने यह कदम उस समय उठाया है जब अमेरिका विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में ईरान से भिड़ने की तैयारी कर रहा है। दोनों देशों के बीच दशकों की दुश्मनी है और अमेरिका तेहरान की धार्मिक नियमों के अनुसार चलने वाली सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध का भी समर्थन कर रहा है।

यूएसएसएफ ने रविवार सुबह बयान में कहा कि उसने ईरान में मूलभूत मानवाधिकार के लिए लड़ रहीं महिलाओं के समर्थन में सोशल मीडिया पर आधिकारिक ध्वज नहीं लगाने का फैसला किया।

अमेरिकी पुरुष टीम के ट्विटर एकाउंट पर ग्रुप चरण के मुकाबलों की टीम दर्शाई गई है जिसमें ईरान के ध्वज में सिर्फ हरा, सफेद और लाल रंग दिखाया गया है। ऐसा ही फेसबुक और इंस्टाग्राम एकाउंट पर डाली गई पोस्ट में भी दिखा। (एपी)


अन्य पोस्ट