खेल

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड: बारिश की वजह से टॉस में देरी
18-Nov-2022 12:26 PM
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड: बारिश की वजह से टॉस में देरी

न्यूज़ीलैंड, 18 नवंबर । भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज पहला टी-20 मैच न्यूज़ीलैंड के वैलिंग्टन में खेला जा रहा है.

बारिश के कारण मैच का टॉस अभी तक नहीं हो पाया है. मैच शुरू होने का निर्धारित वक्त दोपहर 12 बजे का है.

दोनों सेमी फ़ाइनलिस्ट टीमें यानी भारत और न्यूज़ीलैंड तीन टी 20 और तीन वनडे मैच खेलने वाली हैं. भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं.

रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल इस दौैरे पर नहीं गए हैं.

बारिश के कारण अब तक मैच का टॉस नहीं हो पाया है. हालांकि बारिश थोड़ी देर के लिए रुकी थी पर फिर से शुरू हो गई है.

दोनों टीमें अंतिम 11 का चयन इन खिलाड़ियों से करेंगी -

न्यूज़ीलैंड टीम

केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रासवेल, डेवन कोनवे , लॉकी फ़र्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिलने , जिमी नीशम, ग्लेन फिलीप, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर

भारतीय टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिरीज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.


अन्य पोस्ट