खेल

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पोलार्ड ने आईपीएल को अलविदा कहा
15-Nov-2022 7:59 PM
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पोलार्ड ने आईपीएल को अलविदा कहा

 

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे. ट्विटर पर एक पोस्ट कर उन्होंने ये जानकारी दी.

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मैं कुछ साल और खेलना चाहता था, इसलिए मेरे लिए ये बहुत आसान फ़ैसला नहीं रहा है, लेकिन मुंबई इंडियंस से बातचीत के बात मैंने अपने आइपीएल करियर को विराम देने का फ़ैसला किया है."

उन्होंने कहा कि वो समझते हैं कि मुंबई इंडियंस को बदलाव की ज़रूरत है और "अगर मैं एमआई के साथ नहीं खेलूंगा, तो मैं खुद को किसी और टीम के साथ खेलता नहीं देख सकता."

उन्होंने कहा कि "उन्हें गर्व है कि वो 13 सीज़न तक आईपीएल की सबसे सफल टीम का हिस्सा रहे"

उन्होंने टीम के खिलाड़ियों, कोच और स्टाफ़ को सहित मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और आकाश अंबानी को शुक्रिया कहा.

उन्होंने कहा कि आईपीएल से वो बतौर बैटिंग कोच जुड़े रहेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट