खेल
आईपीएल 2023 के लिए कुछ खिलाड़ियों को दूसरी टीमों ने खरीद लिया है. अब ये खिलाड़ी अपनी मूल टीमों की जगह दूसरी टीमों के लिए खेलेंगे.
शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स से लिया है. कोलकाता ने उन्हें 2022 में 10.75 करोड़ में ख़रीदा था. पिछले आईपीएल में उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे. इसके अलावा उन्होंने 120 रन भी बनाए थे.
वहीं दिल्ली कैपिट्लस ने कोलकाता नाइट राइडर्स से अमन ख़ान को अपनी टीम में लिया है. अमन ने पिछले आइपीएल में डेब्यू किया था और केकेआर ने उन्हें 20 लाख में ख़रीदा था.
इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन और रहमनुल्लाह गुरबाज़ को कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटन्स से अपनी टीम में शामिल किया है.
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जेसन बेहरेनड्रॉफ़ को मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू से लिया है. उन्हें आरसीबी ने साल 2022 में 75 लाख में ख़रीदा था.
इससे पहसे 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स, 2018 में मुंबई इंडियंस के साथ थे.
बाएं हाथ के इस गेंदबाज़ के अभी 9 नौ टी 20 मैच खेले हैं और 7 विकेट लिए हैं. (bbc.com/hindi)


