खेल
MARTIN KEEP
टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की टिप्पणी को लेकर काफ़ी चर्चा है.
मोहम्मद शमी उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जो टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी.
भारत की टीम सेमी फ़ाइनल में इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हार गई थी.
जबकि पाकिस्तान की टीम फ़ाइनल में पहुँची और फ़ाइनल में इंग्लैंड से हार गई.
पाकिस्तान की टीम इस साल एशिया कप के फ़ाइनल में भी हार गई थी. फ़ाइनल में पाकिस्तान को श्रीलंका ने हराया था.
टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर ने ट्विटर पर टूटे दिल की इमोजी लगाई.
इस पर मोहम्मद शमी का जवाब वायरल हो रहा है.
मोहम्मद शमी ने लिखा- सॉरी ब्रदर. इसे कर्मा कहते हैं.
शोएब अख़्तर का जवाब
Hannah Peters
इसके बाद शोएब अख़्तर ने भी मोहम्मद शमी को जवाब लिखा. उन्होंने भारत के क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के एक ट्वीट का हवाला देते हुए लिखा- और ये कहलाता है संवेदनशील ट्वीट.
हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में लिखा- पाकिस्तान को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए. जिस तरह पाकिस्तान ने 137 रनों को डिफ़ेंड किया, कम टीमें ही ऐसा कर पाती. सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग टीम.
मोहम्मद शमी और शोएब अख़्तर के ट्वीट को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों की राय बँटी नज़र आ रही है. एक ओर जहाँ लोग शमी को नसीहत दे रहे हैं, वहीं भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स शोएब को ज्ञान दे रहे हैं.
Neville Hopwood
एक टेलीविज़न शो में शमी की टिप्पणी का जवाब देते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा, "हम क्रिकेटर रोल मॉडल हैं. ऐसी कोई बात नहीं होनी चाहिए जिससे लोगों के बीच नफ़रत फैले. हमें इस संबंध को बढ़ाना चाहिए. ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए. अगर आप अभी किसी टीम के साथ खेल रहे हैं, तो इससे बचें."
दरअसल इस पूरे टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और प्रशंसक कई मौक़े पर आमने-सामने आए.
जब भारत ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान को हराया, तो अंपायरों की भूमिका को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल उठाए, तो क्रिकेट फ़ैन्स ने बीसीसीआई के बड़े क़द को इसका ज़िम्मेदार बताया.
इसके बाद जब भारत की टीम ग्रुप मैच में दक्षिण अफ़्रीका से हार गई, तो पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय टीम पर आरोप लगाया कि वो जान-बूझकर हार गई, ताकि समीकरण पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हो जाएँ.
Mark Kolbe
इतना ही नहीं पाकिस्तानी प्रशंसक हमेशा से विराट कोहली का समर्थन करते आए हैं, लेकिन दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में एक कैच छोड़ना विराट कोहली को महंगा पड़ा. पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें बेस्ट एक्टर तक कह डाला.
हालाँकि इसके बाद भारत-बांग्लादेश के मैच में जब बारिश ने खलल डाली, तो पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी ने सोशल मीडिया पर दुआ की कि मैच बारिश के कारण रद्द हो जाए. क्योंकि उस समय बांग्लादेश भारत से आगे था और अगर आगे मैच नहीं होता, तो बांग्लादेश की टीम जीत जाती.
लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारत पाँच रनों से वो मैच जीत गया. बाद में समीकरण ऐसे बदले कि पाकिस्तान की टीम सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई, क्योंकि दक्षिण अफ़्रीका की टीम नीदरलैंड्स से हार गई.
उस समय भी पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर थैंक्यू दक्षिण अफ़्रीका ट्रेंड कर रहा था. दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक-दूसरे को घेरते रहे और इसमें पूर्व क्रिकेटर्स ने भी ख़ूब योगदान दिया.
भारत के पूर्व क्रिकेट इरफ़ान पठान ने अपने ट्वीट में पाकिस्तानी फ़ैन्स को ग्रेस सिखाया, तो संडे की बात कहकर भी काफ़ी ट्रोल हुए.
और तो और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का भी एक ट्वीट काफ़ी विवादित रहा.
इरफ़ान पठान भी विवाद में कूदे
जब भारत की टीम सेमी फ़ाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारी, तो उन्होंने ट्वीट किया- तो इस रविवार 152/0 का मुक़ाबला 170/0 से होगा.
IRFAN PATHAN
फ़ाइनल रविवार को हुआ. शहबाज़ शरीफ़ ने अपने इस ट्वीट से भारतीय क्रिकेट टीम पर निशाना साधा.
दरअसल पिछले साल यानी 2021 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हारी थी.
जबकि इस साल सेमी फ़ाइनल में भी इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के स्कोर को शेयर करके उन्होंने भारतीय टीम पर तंज़ किया था.
इसका जवाब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने दिया- आपमें और हममें फ़र्क यही है. हम अपनी ख़ुशी से ख़ुश और आप दूसरे के तकलीफ़ से. इसलिए ख़ुद के मुल्क़ को बेहतर करने पर ध्यान दें.
हालाँकि हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर्स ने पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन की सराहना भी की.
भज्जी ने लिखा- हमने एक शानदार मैच देखा. इंग्लैंड को बधाई. जोस बटलर की टीम जीत की हकदार थी. बेन स्टोक्स ने भी सही मौक़े पर अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली. पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाज़ी की.
सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करके लिखा- दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को बधाई. ये बहुत क़रीबी फ़ाइनल था. अगर अफ़रीदी घायल नहीं होते, तो मैच और भी अधिक रोमांचक होता. (bbc.com)


