खेल
टी-20 वर्ल्ड कप मुक़ाबले में हार के बाद पाकिस्तान के लोग निराश है, ट्वविटर पर लोग अलग अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने एक दिल टूटने की इमोजी पोस्ट की है.
मोहम्मद शामी ने शोएब अख़्तर को जवाब देते हुए लिखा, "माफ़ करना भाई, इसे कर्मा कहते हैं, इसके बाद शमी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. कई लोग इस ट्वीट के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ तारीफ़."
वहीं पूरे टूर्नामेंट ने दौरान अपने कमेंट्स के लिए सुर्खियों में रहे पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने लिखा कि उन्हें टीम पर गर्व है.
उन्होंने लिखा, "आपने हर चुनौती का सामना किया और बहादुरी से लड़े. शानदार गेंदबाज़ी की. लेकिन इंग्लैंड ने आज बेहतर खेला. हमें गर्व है कि आप इस बड़े टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच तक पहुंचे.
इसी के साथ कई लोग शाहीन अफ़रीदी के साथ हमदर्दी जता रहे हैं, तो कई लोग बेन स्टोक्स की तुलना युवराज सिंह से कर रहे हैं.
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि बेन स्टोक्स कभी हारने पर रोए थे और अब वो दो वर्ल्ड कप जिता चुके हैं.
इसके अलावा एक ट्विटर यूज़र ने युवराज सिंह और बेन स्टोक्स को दुनिया का दो सबसे अच्छा खिलाड़ी बताया. (bbc.com/hindi)


