खेल

टी20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल: पाकिस्तान की आधी टीम आउट
13-Nov-2022 3:07 PM
टी20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल: पाकिस्तान की आधी टीम आउट

 13 नवंबर । टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान का पांचवा विकेट भी गिर गया है. शान मसूद 38 रन के स्कोर पर सैम करन का शिकार हो गए. इससे पहले इफ़्तिख़ार बिना ख़ाता खोले आउट हो गए थे.

पाकिस्तान की शुरुआत ख़राब रही, पहला विकेट चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा. सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए.

पहले विकेट पर पाकिस्तान का कुल स्कोर 29 रन था.

इंग्लैड को पहली कामयाबी सैम करन ने दिलाई.

रिज़वान के बाद कप्तान बाबर आज़म का साथ देने मोहम्मद हारिस मैदान पर आए.

हालांकि हारिस भी बहुत देर तक नहीं टिके. आठवें ओवर की पहली गेंद पर हारिस 8 रन बनाकर आउट हुए. आदिल रशीद की गेंद पर हारिस बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे. फिर इफ़्तिख़ार बिना खाता खोले आउट हो गए.

इसके बाद बाबर आज़म 32 रन बना कर आउट हो गए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट