खेल

टी20 विश्व कप: आलोचना झेल रही भारतीय टीम के समर्थन में उतरे ये सेलिब्रिटी
11-Nov-2022 11:33 AM
टी20 विश्व कप: आलोचना झेल रही भारतीय टीम के समर्थन में उतरे ये सेलिब्रिटी

टी20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में भारत की हार के बाद टीम को कड़ी आलोचना का सामना कर पड़ रहा है.

गुरुवार को हुए इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात दे दी.

लेकिन, इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ सेलिब्रिटीज़ से समर्थन भी मिला है. टीम के सेमीफ़ाइनल तक पहुँचने और प्रयास करते रहने की सराहना भी की जा रही है.

अभिनेता अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''आपकी सराहना करता हूँ क्योंकि आपने पूरे देश के सपनों को पूरा करने के लिए पूरी जान लगा दी. ये हमेशा से एक शानदार अनुभव रहा है. भले ही फ़ाइनल तक आपकी यात्रा बीच में भी ख़त्म हो गई फिर भी हमने इसके हर एक पल का आनंद लिया है. पूरे देश की आप पर नज़र थी और ऐसे में मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि आपमें से हर एक पर कितना दबाव होगा.''

''जीतना और हारना खेल का का हिस्सा है. दोनों ही नतीजों से बचा नहीं जा सकता. पर हम आपके साथ खड़े हैं. उतार-चढ़ाव, अच्छे-बुरे वक़्त में हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ खड़े हैं. दुखी ना हों! हम बेहतर और ज़्यादा मजबूत बनकर वापसी करेंगे.''

अभिनेता फरहान अख़्तर ने भी हार के बाद टीम का हौसला बढ़ाया.

उन्होंने लिखा, "इंग्लैंड ने हमें हरा दिया. उन्हें इस दमदार प्रदर्शन के लिए बधाई. ये हार हमारी टीम के लिए बहुत मुश्किल होगी और ऐसे समय में हमें उनका हौसला बढ़ाना होगा. टीम इंडिया, हाँ ये निराशा भरा दिन था लेकिन कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती... ये बस एक अध्याय है. हम और मज़बूत बनकर उभरेंगे.''

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने ट्वीट किया, ''आज हम हार गए, दुर्भाग्य से हमने सेमीफ़ाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हालांकि, इससे इंग्लैंड का प्रदर्शन कम नहीं हो जाता. वो बहुत अच्छा खेले. पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अच्छा खेला. आज दिल टूट गया.'' (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट