खेल

एडिलेड के मैदान के आकार का फ़ायदा जो उठाएगा उसकी होगी जीत
10-Nov-2022 9:14 AM
एडिलेड के मैदान के आकार का फ़ायदा जो उठाएगा उसकी होगी जीत

-विधांशु कुमार

इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में इतने उलटफेर हुए हैं कि इसे अबतक के सबसे रोमांचक विश्व कप टूर्नामेंटों में एक माना जा रहा है.

ग्रुप स्टेज की उलटफेर के बाद टूर्नामेंट नॉक आउट स्टेज में पहुंच गया है. पहले सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज की और अब इंतज़ार है दूसरे सेमीफ़ाइनल का जो भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा.

भारत और इंग्लैंड दोनों ही टूर्नामेंट से पहले फेवरिट टीम थे ट्रॉफ़ी जीतने के लिए लेकिन उनका सेमीफ़ाइनल तक का सफर एक सा नहीं रहा है. जहां भारत ने ग्रुप बी को टॉप करके सेमी तक का सफर पूरा किया वहीं इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही.

इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब आयरलैंड ने उन्हें लीग मैच में हरा दिया. आयरलैंड के फैन्स ने भी इंग्लैंड की जमकर चुटकी ली और मैदान पर गाने लगे कि ध्यान से देखो ये इंग्लैंड की ही टीम है या उनके वेश में स्कॉटलैंड के खिलाड़ी खेल रहे हैं?

इंग्लैंड अफ़ग़ानिस्तान से तो जीता, लेकिन वहां भी एक छोटा स्कोर बनाने में कई विकेट गंवा दिए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका एक जरूरी मैच बारिश में धुल गया और अंक बंट गए. लेकिन धीरे-धीरे जॉश बटलर की टीम ने वापसी की और न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराकर अंतिम चार में वे जगह बना सके.

इंग्लैंड अफ़ग़ानिस्तान से तो जीता, लेकिन वहां भी एक छोटा स्कोर बनाने में कई विकेट गंवा दिए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका एक जरूरी मैच बारिश में धुल गया और अंक बंट गए. लेकिन धीरे-धीरे जॉश बटलर की टीम ने वापसी की और न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराकर अंतिम चार में वे जगह बना सके.

इंग्लैंड टीम के जानकार मान रहे हैं कि इंग्लैंड सही समय पर पीक कर रहा है और भारत से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

मैच के अंदर का एक मिनी मैच होगा इंग्लैंड के पेसर्स और भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों का. इंग्लैंड के पास मार्क वुड, बेन स्टोक्स, सैम करन, टिमाल मिल्स जैसे टॉप क्वालिटी के पेसर्स हैं.

मार्क वुड ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 150 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज़ रफ्तार की बोलिंग की है. लेकिन इंग्लैंड के बेंच से खबर ये भी है कि वो चोटिल हैं और मैच से पहले अभ्यास में भी नहीं आए.

उनका खेलना अभी तय नहीं है - अगर वो नहीं खेलते हैं तो इंग्लैंड के लिए मैच से पहले बड़ा झटका होगा. उनकी जगह टिमान मिल्स को खिलाया जा सकता है जो पेस में वुड के करीब ही हैं. लेकिन सेलेक्टर्स शायद क्रिस जॉर्डन की तरफ झुके जो डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं और बैटिंग भी अच्छी करते हैं.

वुड के बिना भी इंग्लैंड के पास दमदार पेस अटैक है और भारतीय बल्लेबाज़ों को संभल कर खेलना होगा. भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा , केएल राहुल और विराट कोहली से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.

उन्हें ये ध्यान रखना होगा की टूर्नामेंट में जब भी अच्छी बोलिंग का सामना हुआ, जैसे पाकिस्तान या फिर साउथ अफ्रीका, तो ऐसे में भारत की टॉप ऑर्डर धराशाई हो गई थी. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ ये गलती नहीं कर सकती.

क्या मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के सामने मंडरा रहा है वर्ल्ड कप से बाहर होने का ख़तरा?
कोहली का एडिलेड प्रेम
वैसे तो विराट कोहली दुनिया के हर कोने में रन बना चुके हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में, और खासकर एडिलेड में उनका बल्ला सर चढ़ कर बोलता है.

विराट ने एडिलेड में तीनों फ़ॉर्म में कुल 14 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ पिछले मैच में भी उन्होंने यहां अर्धशतक लगाया था और कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना उन्हें अपने घर में खेलना जैसा लगता है.

विराट कोहली ज़बरदस्त फॉर्म में हैं और पिछली 9 पारियों में लगभग 75 की औसत से 372 रन बना चुके हैं. टी20 फॉरमैट में ऐसे आंकड़े बिरले ही किसी के मिलते हैं. इंग्लैंड के बोलर्स जानते हैं कि उनके लिए कोहली और सूर्यकुमार यादव के विकेट्स मुख्य टारगेट होंगे.

सूर्यकुमार की चमक
इस साल सूर्यकुमार ऐसी आतिशी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं कि विरोधी टीम बस यही सोच रही है कि उनके तेज पर कैसे ग्रहण लगाया जाए?

सूर्यकुमार ने इस साल टी20 में 1000 रन पूरे कर लिए और रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछली 10 पारियों में उन्होंने 59.00 की औसत से 413 रन बनाए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलने के तैयार हैं. उनका पिछले 10 मैचों में स्ट्राइक रेट 192 का रहा है जो किसी भी बोलिंग लाइन अप में खौफ़ पैदा कर देता है.

सूर्यकुमार की खासियत यह रही है कि वो वहां शॉट लगा रहे हैं जहां फील्डर मौजूद नहीं होते हैं. तेज गेंदबाज़ों सो सफलता के साथ स्कूप कर छक्का लगाना उनकी बैटिग का सिग्नेचर शॉट बन चुका है.

सूर्यकुमार और दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ों को भी एडिलेड मैदान की ज्योमेट्री को बूझ कर समझदारी से बैटिंग करना होगा.

एडिलेड मैदान का आकार
एडिलेड का मैदान ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े मैदान जैसे मेलबर्न, पर्थ या ब्रिसबेन से काफी छोटा है. खासकर इसकी स्क्वायर बाउंड्री की पिच से दूरी 60 मीटर के आसपास ही है. यानी बोलर्स को ऐसी लाइन और लेंथ रखनी होगी की छोटी बाउंड्री पर आसानी से शॉट ना लग सके.

वहीं भारतीय बैटर्स को स्क्वायर बाउंड्री को टारगेट करना होगा. सुर्यकुमार, रोहित, राहुल जैसे अटैकिंग बैट्समेन इस बात को समझ़ेंगे और उम्मीद है वैसा ही खेलेंगे.

टीम में पिछले मैच में ऋषभ पंत को शामिल किया गया था और उम्मीद है कि वो एडिलेड में भी खेलेंगे. वहां के छोटे ग्राउंड पर पंत पेसर्स और स्पिनर्स दोनों पर हावी हो सकते हैं और बैटिंग लाइन अप में एक फ्लोटर की तरह खेल सकते हैं.

स्पिनर कौन खेलेगा?
टीम सेलेक्शन की बात चली ही है तो एक और चयन टीम के लिए ज़रूरी है और वो है स्पिनर का. क्या टीम इंडिया अक्षर और अश्विन के साथ जाएगी या फिर युजवेंद्र चहल को इनमें से किसी एक की जगह शामिल किया जाएगा?

ध्यान देने वाली बात है कि स्पिनर्स इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सरदर्द साबित हुए हैं.

उनकी नामी गिरामी बैटिंग लाइन अप को अफ़गानिस्तान और श्रीलंका के स्पिनर्स ने अपनी धुन पर नचाया है. ऐसे में सही स्पिनर्स का चुनाव इस सेमीफ़ाइनल में अहम हो जाता है.

एडिलेड में इस वर्ल्ड कप में स्पिनर्स को ऑस्ट्रेलिया के दूसरे मैदानो के मुकाबले अधिक विकेट मिले है और वो ज्यादा किफ़ायती भी रहे हैं.

इस बीच एडिलेड से खबर आई है कि मैच से पहले चहल ने नेट्स पर खूब बैटिंग प्रैक्टिस भी की है तो क्या चहल इस मैच में भारत के सरप्राइज़ हथियार बनेंगे?

रोमांचक मैच की उम्मीद
दोनों ही टीम कागज पर बराबर दिखती हैं और एडिलेड में एक रोमांचक मैच की उम्मीद है. भारत ही की तरह इंग्लैंड की बैटिंग भी काफी मज़बूत है जिसमें बटलर, हेल्स , सॉल्ट, स्टोक्स, लिविंगस्टन, मोईल अली जैसे बैटर्स शामिल है.

लगातार आक्रमण करने वाले ये इंग्लिश बल्लेबाज़ भारतीय सीमर्स की कड़ी परीक्षा लेंगे. पावरप्ले में अगर भारत ने ज्यादा रन खर्च नहीं कि तो समझिए आधा मैच हाथ में आ गया.

मैच के दिन हल्की बारिश की आशंका है लेकिन ऐसा नहीं जिससे पूरा मैच ही धुल जाए. दोनों ही टीम के फ़ैन्स एक कड़े मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं और चाह रहे हैं कि उनकी पसंदीदा टीम ही ये सेमीफाइनल जीतकर मेलबर्न में पाकिस्तान का सामना करें. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट