खेल
ऑस्ट्रेलिया, 9 नवंबर । टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया है.
दोनों टीमों ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच ये मुक़ाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है.
दोनों टीमें सिडनी के मैदान पर इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है.
न्यूज़ीलैंड ने जहां इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को हराया वहीं पाकिस्तान ने इस मैदान पर अपने ग्रुप के सबसे अहम मैचों में से एक दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ जीता.
न्यूज़ीलैंड की टीम
केन विलियम्सन (कप्तान), डेवन कॉनवे (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट
पाकिस्तान की टीम
बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ़्तिख़ार अहमद, मोहम्मद नवाज़, शादाब ख़ान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस राउफ़, शाहीन शाह अफ़रीदी (bbc.com/hindi)


