खेल
बेन स्टोक्स ने सेमीफ़ाइल से पहले कोहली और सूर्यकुमार को लेकर क्या कहा
08-Nov-2022 12:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 8 नवंबर । इंग्लैंड के ऑल-राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफ़ाइनल मैच से पहले सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की तारीफ़ की है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बेन स्टोक ने भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार को लेकर कहा, सूर्यकुमार एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इस वक्त ज़बरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने ऐसे शॉट खेले हैं जिसे देख कर आप सिर खुजाने लगें.
इसके बाद जब उनसे विराट कोहली की टूर्नामेंट में परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, बीते कुछ महीनों से विराट किन्हीं कारणों से फॉर्म में नहीं थे, लेकिन उन्होंने उम्दा खेला और ये उन्होंने कमाया है. बीते कुछ महीनों से वह मानसिक तनाव से गुज़र रहे थे लेकिन उन्होंने खेल में दमदार वापसी की है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


