खेल
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. एडिलेड में बल्लेबाजी की नेट प्रैक्टिस के दौरान उन्हें चोट लगी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनको दाईं बांह में चोट आई है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह प्रैक्टिस रोक कर मैदान में किनारे बैठते नज़र आ रहे हैं और तुरंत एक मेडिकल स्टाफ आता है जो उनके हाथ देखता है.
चोट लगने के बाद रोहित शर्मा ने 50 मिनट का ब्रेक लिया और इसके बाद 10 मिनट के लिए उन्होंने प्रैक्टिस की.
हालांकि कि ये चोट कितनी गहरी है इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
टीम इंडिया ने रविवार, को जिम्बाब्वे को हराकर टी20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल में आधिकारिक एंट्री ले ली है. अब भारत 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ़ सेमीफाइनल मैच खेलने की तैयारी कर रहा है.
भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती रही है लिहाज़ा आने वाले इस मैच को काफ़ी दिलचस्प मुकाबला माना जा रहा है.
टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 चरण में कुछ बेहद जबरदस्त गेम के बादन्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच खेलेंगी. (bbc.com/hindi)


