खेल

पाकिस्तान की राह आसान करने के बाद नीदरलैंड्स को क्या भारत से मिलेगा ये गिफ़्ट?
06-Nov-2022 5:28 PM
पाकिस्तान की राह आसान करने के बाद नीदरलैंड्स को क्या भारत से मिलेगा ये गिफ़्ट?

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने रविवार को एक बड़ा उलटफेर किया. जीत की दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ़्रीका को चारों ख़ाने चित कर नीदरलैंड्स ने तमाम समीकरण बिगाड़ कर रख दिए.

नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ़्रीका को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया और पाकिस्तान को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीद दी.

नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर चार विकेट के नुक़सान पर 158 रन बनाए.

दक्षिण अफ़्रीका के लिए 159 रनों का लक्ष्य कोई मुश्किल नहीं लग रहा था लेकिन शुरुआती विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका संभल नहीं सका. 100 रन पूरे होते-होते उसके सात बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके थे. दक्षिण अफ़्रीका निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.

उधर, पाकिस्तान ने रविवार को एडिलेड में खेले गए मुक़ाबले में बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया.

पाकिस्तान की जीत के साथ सेमीफ़ाइनल की सूरत भी तय हो गई है. ग्रुप11 से न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड पहले ही सेमी फ़ाइनल में जगह बना चुके थे.

रविवार को नीदरलैंड्स की दक्षिण अफ़्रीका पर जीत के साथ भारतीय टीम की जगह सेमीफ़ाइनल में पक्की हो गई.

पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफ़ाइनल की चौथी टीम के तौर पर प्रवेश कर लिया है.

सेमीफ़ाइनल के लिए पाकिस्तान की राह आसान करने के बाद नीदरलैंड्स उम्मीद कर रहा होगा कि वह ग्रुप में चौथे स्थान पर रहे और 2024 में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उसे ऑटोमैटिक क्वालिफ़िकेशन मिल जाए.

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर नीदरलैंड्स की उम्मीदों को क़ायम रखा है, अब नीदरलैंड्स दुआ कर रही होगी कि भारत भी ज़िम्बाब्वे को हरा दे और ग्रुप-2 की अंक तालिका में उसका चौथा स्थान क़ायम रहे.

अगर भारत ने ज़िम्बाब्वे को हरा दिया तो नीदरलैंड्स अंकतालिका में बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के ऊपर चौथे स्थान पर रहेगी और अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उसे क्वालिफ़िकेशन राउंड से नहीं गुज़रना होगा. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट