खेल

टी20 विश्व कप: सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान, बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया
06-Nov-2022 1:16 PM
टी20 विश्व कप: सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान, बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया, 6 नवंबर । ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 विश्व कप में ग्रुप-2 के मुक़ाबले में बांग्लादेश से जीतने के बाद पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया है.

पाकिस्तान ने 128 रन का लक्ष्य पूरा करते हुए बांग्लादेश को पांच विकेट से मात दे दी.

ज़िम्बाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफ़ाइनल का रास्ता मुश्किल हो गया था. लेकिन, इस जीत ने उसे सेमीफ़ाइनल में पहुंचा दिया है.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और आठ विकेट के नुक़सान पर 127 रन बनाए थे.

इसके जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट खोकर 18वें ओवर में अपना लक्ष्य पूरा कर लिया.

रविवार को ही ग्रुप-2 का अंतिम मैच भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट