खेल

टी20 विश्व कप: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिया 128 रनों का लक्ष्य
06-Nov-2022 12:18 PM
टी20 विश्व कप: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिया 128 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया, 6 नवंबर । ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 के मुक़ाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान को 128 रनों का लक्ष्य दिया है.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और 8 विकेट के नुक़सान पर 127 रन बनाए.

टीम की शुरुआत तो अच्छी रही और 73 रन पर जाकर टीम ने एक विकेट खोया.

लेकिन, इसके बाद दो विकेट लगातार गिरने से टीम दबाव में आ गई और 100 का स्कोर होने के बाद बहुत कम रन जोड़ पाई.

नजमुल हसन शंटो ने अर्ध शतक लगाया और 54 रन बनाने के बाद बोल्ड हो गए.

एडीलेड में हो रहा ये मुक़ाबला बेहद अहम है. इस मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान या बांग्लादेश के लिए सेमीफ़ाइनल का रास्ता साफ़ हो जाएगा. ग्रुप 2 से पहले ही भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुका है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट