खेल

टी20 वर्ल्ड कपः बारिश से बाधित मैच पाकिस्तान ने जीता, दक्षिण अफ़्रीका को 33 रनों से हराया
03-Nov-2022 6:02 PM
टी20 वर्ल्ड कपः बारिश से बाधित मैच पाकिस्तान ने जीता, दक्षिण अफ़्रीका को 33 रनों से हराया

टी 20 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट पर 185 रन बनाए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप ‘बी’ के एक अहम मुक़ाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका को हरा दिया.

पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए इफ़्तिख़ार अहमद और शादाब ख़ान के अर्धशतकों की बदौलत 9 विकेट पर 185 रन बनाए.

जवाब में जब दक्षिण अफ़्रीका ने 9 ओवरों में 4 विकेट पर 69 रन बनाए थे तब बारिश आ गई.

बारिश रुकने के बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत अफ़्रीकी टीम को 14 ओवर में 142 रनों का नया संशोधित लक्ष्य दिया गया. यानी दक्षिण अफ़्रीका को यहां से आगे 5 ओवरों में 73 रन बनाने थे.

लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी टीम 14 ओवरों में 108 रन बना सकी और यह मुक़ाबला 33 रनों से हार गई.

इसके साथ ही पाकिस्तान के ग्रुप-2 में चार अंक हो गए. हालांकि पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचना अब भी समीकरणों में उलझा हुआ है, जिसका फ़ैसला रविवार को होने वाले ग्रुप-2 के मुक़ाबलों पर टिका होगा.

पाकिस्तान:मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह

दक्षिण अफ्रीका:क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रूसो, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, तबरेज शम्सी (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट