खेल
photo/ANI
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप के अपने चौथे मैच में भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मुक़ाबले में 5 रन से हरा दिया.
बारिश से प्रभावित इस मैच में बारिश शुरू होने तक बांग्लादेश भारत पर पूरी तरह हावी था, लेकिन बारिश के बाद भारत ने पासा पलट दिया.
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इस जीत के बाद कई लोग रोहित शर्मा की कप्तानी की काफ़ी तारीफ़ कर रहे हैं, लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो कई वजहों से उनकी आलोचना कर रहे हैं.
भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने लिखा, ''ग्रीन जर्सी के बारे में कुछ ख़ास है कि ये हम सबसे बेस्ट निकलवाता है. एक अति रोमांचक मुक़ाबला और रोहित शर्मा की लाजवाब कप्तानी.''
रोहित शर्मा फ़ैनक्लब इंडिया ने मज़ाकिया अंदाज़ में ट्वीट किया, ''ब्रेकिंग: रोहित शर्मा आज रात ड्रेसिंग रूम में गिर गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो पता चला कि उन्हें एक बीमारी है. यह बीमारी- 'द ग्रेटेस्ट कैप्टन ऑफ़ ऑल टाइम' है.''
वहीं समीर अल्लाना ने उनकी आलोचना करते हुए लिखा, ''टी20 विश्व कप के पिछले तीनों संस्करण में रोहित शर्मा ने अर्धशतक बनाया (2022, 2021, 2016). ये तीनों अर्धशतक इन टीमों के ख़िलाफ़ आए: नीदरलैंड- 53 (39) [2022], नामीबिया- 56 (37) [2021], अफग़ानिस्तान- 74 (47) [2021].''
इस ट्वीट के अनुसार, ''लेकिन 2014 के टी20 विश्वकप के बाद से उन्होंने दुनिया की टॉप 9 टीमों के ख़िलाफ़ एक भी अर्धशतक नहीं लगाया.''
बांग्लादेश और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस भारत पर चीटिंग के आरोप लगा रहे हैं. इसकी वजह है कि शुरू में मैच 20 ओवर का था, लेकिन बांग्लादेश की बैटिंग के दौरान बारिश आ गई.
बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम लागू किया गया और बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का नया टारगेट दिया गया, जिसे बांग्लादेश की टीम चेज नहीं कर पाई.
अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस आरोप लगा रहे हैं कि अंपायर्स ने फील्ड के गीला होने के बावजूद मैच को फिर से शुरू कर टीम इंडिया का पक्ष लिया है.
एक यूजर ने लिखा है कि भारतीय फैंस ने बीसीसीआई से विश्व कप खरीदने की अपील की है. उन्होंने सभी टीमों से इस अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज उठाने के लिए भी कहा है.
अर्शदीप की तारीफ में बोले रोहित
अर्शदीप से आख़िरी ओवर फिंकवाने पर रोहित ने कहा, "अर्शदीप जब टीम में आए थे, तो हमने उन्हें डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करने को कहा था. बुमराह (जसप्रीत) की ग़ैर-मौजूदगी में ये किसी भी गेंदबाज़ के लिए मुश्किल काम है. एक युवा खिलाड़ी के लिए ऐसा काम (डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी) करना आसान नहीं है, लेकिन हमने उन्हें इसके लिए तैयार किया है. पिछले 8-9 महीनों से हमारे लिए वो ऐसा कर रहे हैं."
रोहित ने कहा, "मुझे ऐसे खिलाड़ी का समर्थन करना था, जो नियमित तौर पर ऐसा कर रहा है. चुनाव मोहम्मद शमी और अर्शदीप के बीच था."
भारत की बल्लेबाज़ी पर रोहित ने कहा, "विराट कोहली शानदार फ़ॉर्म में हैं और वो हमेशा ही टीम के साथ थे. बस कुछ पारियों की बात थी और एशिया कप के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा."(bbc.com/hindi)


