खेल
नई दिल्ली, 2 नवबर । टी20 वर्ल्ड कप में भारत के ख़िलाफ़ 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम को लिटन दास ने तेज़ शुरुआत दी.
पहले ओवर में केवल दो रन बना सकी बांग्लादेश की टीम ने अगले दो ओवरों में 28 रन जोड़े. पहले तीन ओवरों में बांग्लादेश ने 30 रन और पावर प्ले ख़त्म पूरे होने तक 60 रन पूरे किए.
बांग्लादेश को दमदार शुरुआत देने वाले 28 वर्षीय ओपनर लिटन दास ने इस दौरान केवल 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
हालांकि बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी के दौरान दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह के पास लिटन दास को विकेट के पीछे कैच आउट करने का अच्छा मौका था लेकिन गेंद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के पास बाउंस कर पहुंची. इस ओवर में लिटन दास ने तीन चौके जमाए. अगले ओवर में ही लिटन ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक छक्का और दो चौका जमाया. इसी ओवर में एक बार फिर दिनेश कार्तिक विकेट के पीछे लिटन का कैच पकड़ने में नाकाम रहे.
लिटन दास ने पावरप्ले ख़त्म होने तक 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से केवल 24 गेंदों पर 56 रन बनाए. 7 ओवर पूरे होने तक बांग्लादेश ने 66 रन बना लिए लेकिन इसके तुरंत बाद बारिश शुरू हो गई. (bbc.com/hindi)


