खेल

विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप में हासिल की है ये बड़ी उपलब्धि
02-Nov-2022 3:38 PM
विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप में हासिल की है ये बड़ी उपलब्धि

ऑस्ट्रेलिया, 2 नवबर ।  भारत के पूर्व कप्तान और इस समय बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में कोहली ने ये उपलब्धि हासिल की है. विराट कोहली अब टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है. महेला जयवर्धने ने टी-20 वर्ल्ड कप में 31 मैच खेलते हुए 1016 रन बनाए थे. अब विराट कोहली उनसे आगे निकल गए हैं और विराट ने ये उपलब्धि सिर्फ़ 25 मैचों में हासिल की है.

वर्ल्ड कप में टॉप रन स्कोरर में भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी हैं, लेकिन वे चौथे स्थान पर हैं. टॉप-5 में विराट कोहली और महेला जयवर्धने के अलावा क्रिस गेल, रोहित शर्मा और तिलकरत्ने दिलशान हैं.

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट