खेल
नई दिल्ली, 2 नवबर । भारत के सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 इंटरनेशनल की ताज़ा रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुँच गये हैं.
सूर्य कुमार ने टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ शानदार अर्धशतक लगाए हैं. वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान को हटाकर टॉप पर पहुँचे हैं.
विराट कोहली के बाद सूर्यकुमार दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं, जो टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में चोटी पर पहुँचा है. विराट कोहली सितंबर 2014 से दिसंबर 2017 के दौरान 1013 दिनों तक रैंकिंग में पहले नंबर पर रहे थे.
बल्लेबाज़ी रैंकिंग में सूर्यकुमार और रिज़वान के बाद तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के डेवोन कोन्वे हैं, जबकि चौथे स्थान पर बाबर आज़म और पाँचवें पायदान पर ए मार्करम हैं.
गेंदबाज़ी रैंकिंग में अफ़ग़ानिस्तान के राशिद ख़ान चोटी पर हैं, जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पहले नंबर पर हैं. (bbc.com/hindi)


