खेल

टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने ज़िम्बाब्वे को हरा दिया
02-Nov-2022 1:43 PM
टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने ज़िम्बाब्वे को हरा दिया

ऑस्ट्रेलिया, 2 नवबर । ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के एक मैच में नीदरलैंड्स ने ज़िम्बाब्वे को पाँच विकेट से हरा दिया है. ग्रुप-2 का ये मैच ज़िम्बाब्वे के लिहाज से काफ़ी अहम माना जा रहा था. लेकिन ज़िम्बाब्वे ने इस मैच में काफ़ी ख़राब प्रदर्शन किया.

ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी. लेकिन पूरी टीम 117 रन ही बना सकी. ज़िम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रज़ा ने सबसे अधिक 40 रन बनाए, जबकि सॉन विलियम्स ने 28 रनों की पारी खेली.

इन दोनों के अलावा किसी भी खिलाड़ी का स्कोर दोहरे अंक तक नहीं पहुँच सका. नीदरलैंड्स ने 18 ओवर में पाँच विकेट के नुक़सान पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

नीदरलैंड्स के चर्चित सलामी बल्लेबाज़ मैक्स ओ डाउड ने 52 रन बनाए, जबकि टॉम कूपर ने 32 रन बनाए. सुपर-12 में ये नीदरलैंड्स की पहली जीत है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट