खेल

वसीम अकरम को लग गई थी कोकीन की लत, दिग्गज गेंदबाज़ ने खुद खोले कई राज़
31-Oct-2022 10:02 AM
वसीम अकरम को लग गई थी कोकीन की लत, दिग्गज गेंदबाज़ ने खुद खोले कई राज़

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धुरंधर तेज़ गेंदबाज़ रहे वसीम अकरम ने अपनी ज़िंदगी का सनसनीखेज़ राज़ खोला है. उन्होंने बताया है कि वो अपने प्लेइंग करियर के बाद कोकीन लेने के आदी हो गए थे.

पहली पत्नी की मौत के बाद ही उन्हें इस लत से छुटकारा मिला. तेज़ गेंदबाज़ रहे 56 साल के वसीम अकरम ने अपनी एक नई आत्मकथा में बताया है कि वह प्लेइंग करियर के बाद टीवी पर क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर काम करते हुए उन्होंने कोकीन लेना शुरू कर दिया था.

उन्होंने अपनी आत्मकथा में लिखा है, ''दक्षिण एशिया में लोकप्रियता की संस्कृति आपको लुभाने वाली और भ्रष्ट है. आप एक रात में दस पार्टियों में जा सकते हैं. इसका मुझ पर बुरा असर पड़ा."

वसीम अकरम की पहली पत्नी हुमा की अचानक 2009 में फंगल इंफेक्शन से मौत हो गई थी.

पहली बार इंग्लैंड की एक पार्टी में ऑफर की गई थी कोकीन

उन्होंने टाइम्स से कहा, ''पहली बार मुझे इंग्लैंड की एक पार्टी में कोकीन ऑफर की गई. इसके बाद मेरी कोकीन की आदत बढ़ती गई. इतनी बढ़ गई कि मैं इसके बिना कोई काम नहीं कर पाता था.''

उन्होंने बताया, ''कोकीन ने मुझे अस्थिर बना दिया था. इस दौरान मेरी पहली पत्नी हुमा काफी अकेली रहती थी. वह इंग्लैंड से कराची अपने माता-पिता के साथ रहने जाना चाहती थी. पर मैं यह नहीं चाहता था."

अकरम ने यह भी बताया कि कब और कैसे उनका इस लत से पीछा छूटा.

अकरम ने कहा कि ‘नशा मेरे ऊपर पूरी तरह से हावी हो चुका था. पर मेरी पहली पत्नी हुमा की मौत ने मेरी जिंदगी को बदल कर रख दिया. हुमा की मौत के बाद मैंने यह फैसला कर लिया कि मैं दोबारा कभी भी कोकीन का सेवन नहीं करूंगा.'

वसीम अकरम दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल रहे हैं. उन्होंने 1984 में इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरुआत की थी.

बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले अकरम 104 टेस्ट और 356 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वह 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाले पाकिस्तान की टीम में भी थे. उन्होंने 25 टेस्ट में पाकिस्तान की कप्तानी की.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट