खेल

आयरलैंड ने इंग्लैंड को दिया 158 का लक्ष्य
26-Oct-2022 12:58 PM
आयरलैंड ने इंग्लैंड को दिया 158 का लक्ष्य

मेलबर्न, 26 अक्टूबर | कप्तान एवं ओपनर एंडी बालबिर्नी (62) के शानदार अर्धशतक से क्वालीफायर आयरलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में बुधवार को 19.2 ओवर में 157 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख दिया।


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने पहले 10 ओवर में अच्छी शुरूआत की लेकिन अगले 10 ओवर में उसे जारी नहीं रख पाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले 10 ओवर में 1 विकेट पर 92 रन दिए और अगले 10 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 65 रन दिए।

बालबिर्नी ने 47 गेंदों पर 62 रन की शानदार पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। लॉर्कन टकर ने 27 गेंदों पर 34 रन का योगदान दिया। कर्टिस कैम्फर ने 11 गेंदों पर 18, पॉल स्टलिर्ंग ने आठ गेंदों पर 14 और गेरेथ डेलानी ने 10 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाये।

इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि सैम करेन को दो विकेट मिले। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट