खेल
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली अब बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के प्रमुख बनने की रेस से भी पीछे हट गए हैं. इसके बाद अब गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली का इस पद पर चुना जाना लगभग तय है.
31 अक्टूबर को सीएबी की एजीएम में स्नेहाशीष गांगुली को निर्विरोध अध्यक्ष चुना जा सकता है.
सीएबी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के आख़िरी दिन पर्चा न भरने के बाद गांगुली ने ईडन गार्डन में पत्रकारों से कहा, "मैंने कहा था कि मैं तभी लड़ूंगा जब चुनाव होगा. यहां कोई चुनाव नहीं होने जा रहा, निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाएगा."
बीसीसीआई में अध्यक्ष पद के लिए दूसरा कार्यकाल न मिलने के बाद ही गांगुली ने एलान किया था कि वो सीएबी चीफ़ बनने के लिए चुनाव लड़ेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गांगुली ने कहा, "अगर मैं चुनाव लड़ता तो फिर दो या उससे अधिक लोगों को कोई पद नहीं मिलता, इसलिए मैं हट गया. मैं निर्विरोध चुना जाता लेकिन मुझे नहीं लगता ये ठीक है. दूसरे लोगों को इस क्रिकेट संघ के लिए काम करने का मौका नहीं मिलता. वो तीन साल तक अब काम करेंगे और हम उसके बाद देखेंगे."
अगली ज़िम्मेदारी से जुड़े सवाल पर गांगुली ने कहा, "देखते हैं. मैं अब कुछ समय से ज़िम्मेदारियों से मुक्त हूं और मैं इससे ख़ुश हूं."
टी-20 विश्व कप का आगाज़ हो चुका है और रविवार को रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पहले अहम मुक़ाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने इस पर हार के बाद अपनी टीम की कोशिशों की सराहना की है.
उन्होंने ट्वीट किया, "क्लासिक! आप कुछ मैच जीतते हैं, कुछ हारते हैं और जैसा कि हम सब जानते हैं ये खेल क्रूर और अन्यायी हो सकता है. पाकिस्तानी टीम ने बल्ले और बॉल का बेहतरीन इस्तेमाल किया. टीम की कोशिशों पर बहुत फ़ख्र है."
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए भारत-पाकिस्तान मुक़ाबले में विराट कोहली ने 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबद 82 रन बनाए. कोहली प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने. उनके साथ हार्दिक पंड्या ने पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की और आख़िरी बॉल पर भारत ने मैच अपने नाम किया. (bbc.com/hindi)


