खेल
पाकिस्तान और भारत के बीच टी 20 विश्व कप के पहले मैच में वैसे तो कोहली की नाबाद पारी ने भारत को जीत दिला दी, लेकिन कुछ पाकिस्तानी प्रशंसक अब भी आख़िरी ओवर में अंपायरों के कुछ फ़ैसलों से नाराज़ दिखाई दे रहे हैं.
आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में रविवार को टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को बैटिंग का आमंत्रण दिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया.
सलामी बल्लेबाज़ कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान के विकेट गिरने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी मुश्किल में थी लेकिन शान मसूद और इफ़्तिख़ार अहमद के अर्धशतकों ने पारी को संभाल लिया.
दूसरी ओर, पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों ने शुरुआत में ही भारत के विकेट ले कर उन्हें बैकफुट पर ला दिया. चार विकेट के नुक़सान के बाद कोहली और पांड्या के बीच 113 रन की साझेदारी हुई जिससे मैच अंतिम ओवर तक पहुंचा.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म विकेट की तलाश में अपने सभी तेज़ गेंदबाज़ों का इस्तेमाल कर चुके थे. आख़िर ओवर 16 रन डिफ़ेंड करने के लिए बचे थे और सामने थे स्पिनर मोहम्मद नवाज़.
आख़िरी ओवर
नवाज़ के ओवर ने पाकिस्तानी और भारतीय प्रशंसकों को सीटों से बांधे रखा. नवाज़ को छह गेंदों पर 16 रन बचाने थे और उनके सामने 113 रन की साझेदारी पर कोहली और पंड्या मौजूद थे.
पहली ही गेंद पर उन्होंने पंड्या को कैच आउट किया. यह कैच बाबर आज़म ने लिया और जीत को क़रीब देखकर वो ख़ुश हो गए. अब क्रीज़ पर दिनेश कार्तिक आते हैं जिन्हें एक अच्छा फ़िनिशर माना जाता है. टी20 के नए नियमों के तहत दिनेश कार्तिक को ही स्ट्राइकर छोर पर आना पड़ा.
नवाज़ की पहली गेंद पर कार्तिक ने एक रन बनाया और अगली गेंद पर कोहली ने दो रन बना लिए.
लेकिन मैच का रुख़ तब बदला जब कोहली ने चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया. यह एक फ़ुल टॉस बॉल थी और अंपायर ने इसे कमर से ऊपर होने के कारण नो बॉल क़रार देते हुए फ़्री हिट का इशारा दिया.
पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आज़म इस फ़ैसले से बहुत नाख़ुश थे.
नवाज़ ने फ़्री हिट गेंद पर कोहली को बोल्ड किया, लेकिन चूंकि गेंद नो बॉल की ऐवज में फेंकी गई थी, इसलिए कोहली पूरी तरह सुरक्षित थे. गेंद विकेट से टकराकरद पीछे बाउंड्री की तरफ़ गई और भारतीय बल्लेबाज़ों ने दौड़ कर तीन रन पूरे कर लिए. अंपायर ने इसके लिए बाई के रन का इशारा दिया.
पांचवीं गेंद पर रिज़वान ने कार्तिक को स्टंप कर दिया. अश्विन के आने पर नवाज़ ने एक और वाइड फेंक दी इसके बाद अश्विन ने आख़िरी गेंद पर एक रन लेकर भारत को जीत दिला दी.
क्या यह नो बॉल हो सकती थी?
मैच ख़त्म होने के बाद आख़िरी ओवर में डाली गई चौथी गेंद को लेकर पाकिस्तान में बहस छिड़ गई. सोशल मीडिया पर No Ball और Cheating ट्रेंड करने लगे.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर ब्रैड हॉग ने इस नो बॉल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इस नो बॉल पर (पाकिस्तान ने) रिव्यू क्यों नहीं लिया. जब कोहली को फ़्री हिट पर बोल्ड किया गया, तो इसे डेड बॉल क्यों नहीं कहा गया?"
बहुत से पाकिस्तान समर्थक क्रिकेटप्रेमी ब्रेड हॉग के इस ट्वीट को शेयर करते हुए अपने कमेंट लिखने लगे.
क्रिकेटर अयमान अनवर का कहना है कि 'नो बॉल, फ़्री हिट, बोल्ड, तीन रन'. यह ऐसा ही है जैसे इंग्लैंड सबसे ज़्यादा बाउंड्री के साथ वर्ल्ड कप जीता. कभी-कभी जेंटल गेम के नियम बहुत सख़्त होते हैं.
अनिरुद्ध गुहा का कहना है कि 'ऐसा लगता है कि आख़िरी ओवर की स्क्रिप्ट सलीम जावेद ने लिखी है.'
रे नाम के एक यूज़र का सवाल है कि विराट कोहली क्रीज़ से बाहर थे और गेंद वेस्ट हाइट पर थी. गेंदबाज़ भी स्पिनर था. यह ग़लत नो बॉल थी और अगली गेंद पर विराट क्लीन बोल्ड हो गए. अगर वह फ़्री हिट पर आउट नहीं हुए तो उसे डॉट बॉल होनी चाहिए थी.
भारत पाकिस्तान टी20 विश्व कप
डॉक्टर नौमान नियाज़ ने क्रिकेट के नियमों को साझा करते हुए लिखा है कि अगर कोई बल्लेबाज़ फ़्री हिट पर कैच आउट हो जाता है तो वह दौड़ कर रन बना सकता है और स्कोर उनके टोटल में जुड़ जाता है. और अगर गेंद बल्ले से टकराने के बाद विकेट में लगती है तो भी भाग कर रन लिया जा सकता है.
"लेकिन अगर वो खिलाड़ी सीधा बोल्ड हो जाए, तो वो दौड़ कर रन ले सकते हैं और यह अतिरिक्त के रूप में जोड़ा जाता है."
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ब्रेड हॉग को घेरा और उनसे सवाल पूछे.
वेंकट नाम के यूज़र का कहना है कि अगर फ़्री हिट पर विकेट गिरता है तो उसे डेड बॉल नहीं कहा जा सकता. ऐसा लगता है कि ब्रैड हॉग ने नियम नहीं पढ़े हैं.
न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर ने ली चुटकी
लेकिन इस सारे विवाद के बीच न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर जिमी नीशम व्यंग्यात्मक रूप से कहते हैं, "नियम कहता है कि अगर आप उलटी कलाबाज़ी करते हैं, तो आपको 10 रन और फ़्री हिट मिलती है."
भारत पाकिस्तान टी20 विश्व कप
उन्होंने सुझाव दिया है कि टूर्नामेंट से पहले सभी खिलाड़ियों की लंबाई की जांच की जानी चाहिए और फुल टॉस पर हॉक आई से नौ बॉल का फ़ैसला होना चाहिए.
पीटर पेना कहते हैं, ''डीके (दिनेश कार्तिक) फ़्री हिट पर क्रीज़ के बाहर थे जब उन्होंने दौड़ कर तीन रन बनाए.
एक भारतीय यूज़र ने शोएब अख़्तर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बल्लेबाज को फ़्री हिट पर बोल्ड किया और उन्होंने दौड़ कर रन लिए हैं.
बाद में एक टॉक शो के दौरान पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ वक़ार युनूस ने नो बॉल विवाद को लेकर कहा था कि गेंद डिप कर रही थी और अंपायर ने गेंद बल्ले पर लगने के तुरंत बाद नो-बॉल का इशारा नहीं दिया था.
ध्यान रहे कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार अगर गेंदबाज़ की कोई गेंद वेस्ट हाईट (कमर की ऊंचाई) से ऊपर हो तो अंपायर उसे नो बॉल क़रार देता है.
नासिर हुसैन ने कहा फ़ेक न्यूज़
उधर रविवार को इंटरनेट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का एक फ़ेक बयान भी वायरल हुआ. इस फ़ेक बयान में हुसैन इस मैच में अंपायरों को निर्णयों पर सवाले उठाते दिख रहे थे.
बाद में नासिर हुसैन ने ट्वीटर इस बयान का खंडन करते हुए ट्वीट किया और लिखा, "आप इसे डिलीट कर दें. ये फ़ेक न्यूज़ और फ़ेक कोट है. निश्चित तौर पर क्रिकेट जैसे महान खेल में आज के दिन इसकी ज़रूरत नहीं है. शुक्रिया."
पूर्व क्रिकेटर्स ने जताई आपत्ति
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, वक़ार यूनिस और शोएब मलिक ने मैच के आखिरी ओवर के फैसलों पर सवाल उठाए और कहा कि ये फ़ैसले तीसरे अंपायर को लेने चाहिए थे. (bbc.com/hindi)


