खेल

टी-20 वर्ल्ड कप: न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 201 रनों का लक्ष्य
22-Oct-2022 2:40 PM
टी-20 वर्ल्ड कप: न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 201 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर । सिडनी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मुक़ाबले ने न्यूज़ीलैंड ने पहले खेलते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा है.

न्यूज़ीलैंड की टीम ने तीन विकेट के नुक़सान पर 200 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा था.

न्यूज़ीलैंड के लिए फिन एलेन और डेवन कॉनवे ने पारी की अच्छी शुरुआत की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हैज़लवुड ने ये साझीदारी तोड़ी.

न्यूज़ीलैंड टीम की बल्लेबाज़ी

सबसे अधिक 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन डेवोन कॉनवे ने बनाए. वहीं फिन एलन ने 16 गेंदों में 42 रन जुटाने में कामयाब हुए. और जेम्स नीशम ने 13 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाए. कप्तान केन विलियम्सन ने 23 रनों का योगदान दिया.

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट