खेल
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप को डोपिंग के मामले में इंटरनेशनल टेनिस इंटेग्रिटी एजेंसी (ITIA) ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.
एजेंसी ने बताया कि टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ 'रॉक्साडस्टेट' पाया गया है, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
अमेरिकी ओपन के दौरान सिमोना हालेप का टेस्ट किया गया था. उनके 'ए' और 'बी' दोनों नमूनों में इस प्रतिबंधित पदार्थ की पुष्टि हुई है.
सिमोना हालेप ने ट्विटर पर पोस्ट लिखकर इसे जीवन का सबसे बड़ा झटका बताया है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "पूरे करियर के दौरान धोखा देने का विचार एक बार भी कभी मेरे दिमाग़ में नहीं आया, क्योंकि यह उन सभी मूल्यों के ख़िलाफ़ है, जो मुझे सिखाए गए हैं. ऐसी मुश्किल स्थिति का सामना करते हुए मैं पूरी तरह से परेशान और धोखे को महसूस करती हूं."
उन्होंने लिखा कि वे आख़िरी दम तक लड़ाई लड़ेंगी, जब तक वे ये साबित न कर दें कि उन्होंने प्रतिबंधित पदार्थ जान-बूझकर नहीं लिया था.
सिमोना हालेप ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि एक न एक दिन सच सबके सामने आएगा. (bbc.com/hindi)


