खेल

विप्र ट्रॉफी इंटर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में महंत कॉलेज बना चैंपियन
21-Oct-2022 2:28 PM
विप्र ट्रॉफी इंटर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता  में महंत कॉलेज बना चैंपियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर .21 अक्टूबर
.उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में विप्र ट्रॉफी  इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में महंत कॉलेज ने पैलोटी कॉलेज को 28-10 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
 इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. गिरीशकांत पांडेय (पूर्व कुलसचिव पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर) ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर गिरीश कांत पांडेय ने खिलाडय़िों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा अपने मेहनत और लगन से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों और प्रशिक्षण सुविधा का लाभ खिलाडय़िों को लेना चाहिए। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ मेघेश तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें आज फाइनल मुकाबला के बाद सिलेक्शन ट्रायल द्वारा रायपुर सेक्टर टीम का गठन किया गया।

प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ .मेघेश तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में रायपुर सेक्टर की 12 कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया एवं लगभग 20 कॉलेज के खिला?ी सलेक्शन ट्रायल में शामिल हुए।  
प्रतियोगिता के आधार पर गठित रायपुर सेक्टर की टीम 31 अक्टूबर को बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रायपुर सेक्टर का प्रतिनिधित्व करेगी।


अन्य पोस्ट