खेल

जय शाह के पाकिस्तान में ना खेलने वाले बयान पर भड़का पीसीबी
20-Oct-2022 9:45 AM
जय शाह के पाकिस्तान में ना खेलने वाले बयान पर भड़का पीसीबी

PCB


बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने मंगलवार को कहा था कि भारत एशिया कप में किसी न्यूट्रल जगह पर खेलना चाहेगा, जबकि इसका आयोजन पाकिस्तान में पहले से निर्धारित है.

जय शाह के बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आपत्ति जताई है. पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल बोर्ड या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बिना किसी सलाह या बातचीत के टिप्पणी की है. इस टिप्पणी से हमें निराशा हुई है. बिना दूरगामी परिणामों को सोचे बिना उन्होंने ये टिप्पणी की है.

पीसीबी ने कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल बोर्ड के सदस्यों के भारी समर्थन के बाद एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान को दिया गया था. एशिया कप को शिफ्ट करने को लेकर जय शाह की टिप्पणी एकतरफा है.

पीसीबी ने कहा कि जय शाह का बयान उस विचार और भावना के उलट है जिसके लिए सितंबर 1983 में एशियन क्रिकेट काउंसिल का गठन किया गया था. इस काउंसिल का मकसद अपने सदस्यों के हितों को सुरक्षित करना है. इसके अलावा क्रिकेट को एशिया में बढ़ाने के लिए काम करना है.

पीसीबी ने कहा कि इस तरह के बयान एशिया और इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट चाहने वालों को बांटने का काम कर सकते हैं. पाकिस्तान को साल 2023 में आईसीसी वर्ल्ड कप और उससे आगे के मैचों के लिए भारत आना है. इस तरह के बयान का असर सीधा पाकिस्तान पर पड़ सकता है.

वहीं पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल को इस मामले पर जल्द से जल्द अपने बोर्ड की आपात बैठक बुलाने के लिए कहा है.

भारत ने साल 2008 के एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. पाकिस्तान की टीम आख़िरी बार साल 2012 में द्विपक्षीय सिरीज़ के लिए भारत आई थी.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट