खेल

ऑस्ट्रेलियाई बैकअप विकेटकीपर जोश इंगलिस को लगी चोट
19-Oct-2022 3:34 PM
ऑस्ट्रेलियाई बैकअप विकेटकीपर जोश इंगलिस को लगी चोट

 मेलबर्न, 19 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया के बैकअप विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस को गोल्फ कोर्स पर एक अजीबोगरीब दुर्घटना का सामना करना पड़ा है, 27 वर्षीय को आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर-12 के पहले मैच से महज तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, "न्यू साउथ वेल्स गोल्फ क्लब में गेंद के प्रभाव में गोल्फ क्लब के टूटने के बाद क्रिकेटर को अस्पताल ले जाने से पहले फेयरवे पर इलाज करना पड़ा, इंगलिस के दाहिने हाथ में गहरी चोट आयी है।"


रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लिस को कुछ टांके लगाने की आवश्यकता होगी, क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि चोट का आकलन किया जा रहा है।

सीए इस पर फैसला करेगा कि चोट की गंभीरता के आधार पर इंग्लिस को 15 सदस्यीय टीम में बदलने की जरूरत है या नहीं। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट