खेल
@TheRealPCB
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर एक दूसरे से बात कर रहे हैं.
वीडियो के शुरुआत में गावस्कर, बाबर आज़म को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज़ी कोच मोहम्मद युसूफ भी दिखाई दे रहे हैं.
रविवार, 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भारत का पाकिस्तान से है. इस मैच से पहले गावस्कर, बाबर आज़म को बल्लेबाज़ी के टिप्स देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
गावस्कर ने उन्हें बताया कि शॉट्स का चुनाव अच्छा होना चाहिए, उसके बाद कोई दिक्कत नहीं है. सिचुएशन के हिसाब से शॉट्स सिलेक्शन करें.
वीडियो के आख़िर में सुनील गावस्कर के ऑटोग्राफ लेने के लिए बाबर आज़म उन्हें एक कैप देते हैं. ऑटोग्राफ के बाद दोनों कैप को लेकर फोटो के लिए पोज़ देते हुए देखे जा सकते हैं.
टी20 विश्व कप में आज भारत ने बेहद दिलचस्प वॉर्म अप मैच में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को हराया है.
रवि शास्त्री के अलावा गावस्कर भी टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी के कॉमेंट्री पैनल में शामिल हैं. (bbc.com/hindi)


