खेल
सौरव गांगुली की भारतीय क्रिकेट बोर्ड से विदाई अब औपचारिकता भर है.
नए अध्यक्ष के तौर पर 1983 के वर्ल्ड कप जीत में अहम योगदान दिलाने वाले और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले ऑलराउंडर रोजर बिन्नी के स्वागत की बोर्ड तैयारी कर रहा है.
बतौर कप्तान सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़े बदलाव लाने और टीम के खिलाड़ियों में आक्रामकता भरने के लिए जाना जाता है. ऐसे में जब अक्टूबर 2019 में वे दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के निर्विरोध अध्यक्ष बने तो उनसे काफ़ी उम्मीदें की गई थीं.
उन्होंने बोर्ड के कामकाज से लेकर भारतीय क्रिकेट में बदलाव की बातें भी की. आम क्रिकेट प्रेमियों में भी इस बात की खुशी थी कि एक कामयाब पूर्व कप्तान पहली बार क्रिकेट प्रशासन के शीर्ष तक पहुंचा है. वे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बनने वाले पहले क्रिकेटर भी थे. (bbc.com/hindi)


