खेल

टी20 विश्व कप के पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से हराया
16-Oct-2022 2:30 PM
टी20 विश्व कप के पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से हराया

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर । टी20 विश्व कप के पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. नामीबिया की टीम ने श्रीलंका को 55 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया था.

नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए. नामीबिया की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज़ माइकल वैंग लिंगेन ने तीन और डिवान लाकॉक ने नौ रन के निजी स्कोर पर विकेट गंवा दिए.

इनके बाद यान निकोल लॉफ्टी-इटन ने 20 और स्टेफ़ॉन बार्ड ने 26 रन बनाए. कप्तान इरैस्मस भी 24 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि आखिरी के पांच ओवर में जेन फ्रायलिंक और जेजे स्मिट ने 68 रन जोड़े. फ्रायलिंक ने सबसे ज़्यादा 44 रन बनाए और स्मिट ने 31 रन की पारी खेली.

नामीबिया ने श्रीलंका के सामने कुल 164 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम कुल 108 रनों पर ही सिमट गई.

श्रीलंका की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. श्रीलंकाई टीम के शुरुआती दो विकेट 21 रन के स्कोर पर गिर गए. कुसल मेंडिस 6 और पथुम निसंका 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. श्रीलंका की ओर से दसून शानका ने सबसे अधिक 29 रन बनाए. उनके अलावा भानुका राजापक्षा ने 20 और धनंजय डीसिल्वा ने 12 रन बनाए.

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान कोहराकर खिताब जीतने वाली श्रीलंकाई टीम को टी20 विश्व कप में क्वालिफ़ायर राउंड खेलना पड़ रहा है.

क्वालिफ़ायर राउंड में टीमों को दो ग्रुम में बांटा गया है और दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी. सुपर 12 की आठ टीमें पहले से तय हो चुकी हैं. सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे. 

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट