खेल
टी20 क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. भारत-पाकिस्तान के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता की वजह से मैच को लेकर दोनों देश ही नहीं दुनियाभर के लोग उत्साहित रहते हैं.
लेकिन मैच के दवाब से उबरने के लिए दोनों देशों के खिलाड़ी क्या-क्या करते हैं, इसका जवाब शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने दिया.
रोहित शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि मैच कितने अहम होते हैं लेकिन इसके बारे में हर वक़्त बात करने का कोई मतलब नहीं होता. इससे अपने आप में दबाव महसूस होने लगता है. ’’
दोनों देशों के बीच जब मैच होता है तो क्रिकेट प्रशंसक इसे किसी युद्ध की तरह देखने लगते हैं. लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में सौहार्द बनाकर रखते हैं.
रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘पहले एशिया कप में और अब, जब भी हम मिलते हैं दूसरी चीज़ों के बारे में बात करते हैं, जैसे कि घर में सब कैसे हैं, क्या चल रहा है. क्रिकेट की पुरानी पीढ़ी से भी हमने यही सीखा है कि वो लोग भी यही सारी बातें करते थे कि ज़िंदगी में क्या चल रहा है, कौन सी नई कार खरीदी या खरीदने की सोच रहे हो.’’
इस भयंकर प्रतिद्वंद्विता के बावजूद दोनों टीमों के बीच सौहार्द की बात पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आज़म ने भी दोहराई.
उन्होंने कहा, ‘‘हम जब भी मिलते हैं तो क्रिकेट की बात तो ही नहीं करते. वो (रोहित) मुझसे सीनियर हैं. जब भी हम मिलते हैं तो मैं उनके अनुभवों के बारे में जानना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम में एक लंबा समय दिया है. किसी के अनुभवों से सीखना हमेशा अच्छा होता है.’’
बाबर आज़म ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में पारा हमेशा गरम रहता है.
वो कहते हैं, ‘‘क्रिकेट फ़ैन्स भी हमारे मैच का इंतज़ार करते हैं. हम फील्ड में मैच के दौरान अपना 100 फीसदी प्रयास करते हैं.’’ (bbc.com/hindi)


