खेल

बंगाल क्रिकेट संघ का चुनाव फिर लड़ूंगा: सौरव गांगुली
15-Oct-2022 9:47 PM
बंगाल क्रिकेट संघ का चुनाव फिर लड़ूंगा: सौरव गांगुली

photo/ANI


 

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के निवर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सीएबी (बंगाल क्रिकेट संघ) के चुनावों में एक बार फिर उतरने का एलान किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने शनिवार को यह एलान किया.

उन्होंने कोलकाता में कहा, ''हां, मैं सीएबी का चुनाव लड़ूंगा. मेरी योजना 22 अक्टूबर को नामांकन दाख़िल करने की योजना है. मैं 5 साल से सीएबी में हूं और लोढ़ा समिति के नियमों के तहत मैं 4 साल और यहां रह सकता हूं.''

गांगुली ने कहा है कि वे 20 अक्टूबर को अपने पैनल को अंतिम रूप देंगे.

सौरव गांगुली 2015 से 2019 के बीच 4 सालों तक सीएबी अध्यक्ष रह चुके हैं. वे 2019 से अब तक बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. लेकिन बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के चुनाव में अब उन्हें मौक़ा न मिलने की ख़बरें आ चुकी हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट