खेल

एशिया कप: भारत की महिला टीम का फाइनल में धमाल, श्रीलंका को आठ विकेट से हराया
15-Oct-2022 3:46 PM
एशिया कप: भारत की महिला टीम का फाइनल में धमाल, श्रीलंका को आठ विकेट से हराया

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर ।   महिला टी20 एशिया कप टूर्नामेंट के फ़ाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफ़ी पर 7वीं बार क़ब्ज़ा कर लिया है. एशिया कप के 8 आयोजनों में भारत केवल एक बार चैंपियन नहीं बन सका है.

बांग्लादेश के सिलहट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुक़ाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते तय 20 ओवरों में 9 विकेट के नुक़सान पर महज़ 65 रन ही बना सकी.

भारत ने केवल 8.3 ओवर में 2 विकेट के नुक़सान पर 71 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने नाबाद रहते हुए सबसे ज़्यादा 51 रन बनाए. मंधाना ने छक्का मारकर टीम को यह जीत दिलाई.

भारत की रेणुका सिंह 'मैन ऑफ़ द मैच' घोषित की गईं, जबकि दीप्ति शर्मा 'मैन ऑफ़ द सिरीज़' बनीं.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 11 रन बनाए. शेफाली वर्मा ने 5 और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 2 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए इनोका रणवीरा और कविशा दिलहारी ने 1-1 विकेट लिए.

बिखरी श्रीलंका की पारी

इससे पहले श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. हालांकि श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों ओपनर चौथे ओवर तक रन आउट हो गईं.

सबसे पहले, तीसरे ओवर में 8 रन के स्कोर पर 6 रन बनाकर कप्तान चमारी अट्टापट्टू रन आउट हुईं.

उसके बाद हर्षिता समरविक्रमा 9 रन के स्कोर पर आउट हो गईं. एक अन्य ओपनर और विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी भी 2 रन बनाकर इसी स्कोर पर रन आउट हो गईं. इसी स्कोर पर श्रीलंका का चौथा विकेट हसिनी परेरा आउट हो गईं.

इस तरह चौथे ओवर में 9वें रन पर श्रीलंका ने कुल तीन विकेट खो दिए. इन शुरुआती झटकों के बाद श्रीलंका की टीम संभल नहीं पाई और लगातार विकेट गिरते गए.

श्रीलंका की ओर से सबसे ज़्यादा ओशादी रणसिंघे ने 13 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. श्रीलंकाई पारी का हाल यह रहा कि टीम की सबसे बड़ी साझेदारी आख़िरी विकेट के लिए हुई, जो 22 रनों की रही.

भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट लिए.

महिला एशिया कप का इतिहास

महिलाओं के एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 2004 में श्रीलंका से हुई थी, लेकिन तब यह वनडे टूर्नामेंट था.

2022 में पहली बार इसका फ़ॉर्मेट वनडे से बदलकर टी20 हो गया है.

2022 का एशिया कप कुल 8वीं बार हो रहा है और 2018 को छोड़कर भारत ने हर बार टूर्नामेंट पर क़ब्जा जमाया. कोरोना के चलते 2020 का एशिया कप आयोजित नहीं हो सका था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट