खेल
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी टीम में शामिल
14-Oct-2022 4:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर । आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है. जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टीम स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए थे.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं.
मोहम्मद सिराज और शरदुल ठाकुर को बैकअप खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है और वे भी जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे.
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी हैं- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


