खेल
मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से जुड़ने के लिए गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.
हालाँकि, अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को फ़ैसला लेना है कि चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह इन तीनों में से किसे शामिल किया जाएगा.
दिलचस्प ये है कि अन्य तीन रिज़र्व खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, रवि विश्नोई और दीपक चाहर फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे हैं. चाहर के उपलब्ध नहीं रहने की वजह पीठ में चोट बताई जा रही है.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 अक्टूबर को भारत से रवाना हुई थी. फिलहाल टीम पर्थ में तैयारियों में जुटी है और कुछ अभ्यास मैच भी खेल रही है. पहला अभ्यास मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ था, जबकि टीम इंडिया अपना दूसरा अभ्यास मैच आज खेलेगी.
भारत की 15 सदस्यीय टीम में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह शामिल थे, लेकिन दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी20 सिरीज़ में वह चोटिल हो गए.
कहा जा रहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन शमी की फिटनेस को अच्छी तरह परखने के बाद ही बुमराह की जगह भरने पर कोई फ़ैसला लेगा.
शमी ने नवंबर 2021 के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है और कोविड से उबरने के बाद वह बैंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे थे.
यही वजह थी कि वह दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ में भी नहीं खेल सके थे.
भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्शल पटेल और अर्शदीप सिंह


