खेल

एशिया कप टी20: भारत ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराया, पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार
08-Oct-2022 4:36 PM
एशिया कप टी20: भारत ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराया, पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । महिला एशिया कप टी20 के एक अहम मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को 59 रन से हरा कर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की है.

भारत के 159 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 100 रन बनाए. बांग्लादेश ने एक वक़्त मैच में केवल एक विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद रन गति बढ़ाने की कोशिश में उसके विकेट तेज़ी से गिरने लगे.

अगले 26 बनाने में बांग्लादेश ने छह विकेट गंवा दिए. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने दो-दो विकेट लिए वहीं रेणुका सिंह और स्नेह राणा को एक-एक विकेट मिले.

बांग्लादेश की तरफ़ से कप्तान निगार सुल्ताना ने 36 रनों की पारी खेली तो ओपनर फरगाना हक़ ने 30 रन और मुर्शिदा खातून ने 21 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा बांग्लादेश की कोई अन्य बैटर पांच रन से ऊपर का स्कोर नहीं बना सकीं.

इस जीत के साथ ही भारत ने पॉइंट टेबल में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है.

भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान स्मृति मंधाना (47 रन), ओपनर शेफाली वर्मा के अर्धशतक (55 रन), जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद 35 रनों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए.

यह भारत का इस टूर्नामेंट में पांचवां मैच है. अब तक भारतीय टीम ने चार मैच जीते है और वो पॉइंट टेबल में आठ अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है.

वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें छह अंकों समेत क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.

भारत का अगला मैच थाइलैंड से 10 अक्टूबर को होगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट