खेल

सब जूनियर वेटलिफ्टिंग में रायपुर को चैंपियनशिप, बालकों ने 10 और बालिकाओं ने 3 पदक जीते
06-Sep-2022 2:21 PM
सब जूनियर वेटलिफ्टिंग में रायपुर को चैंपियनशिप, बालकों ने 10 और बालिकाओं ने 3 पदक जीते

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 सितंबर।
बालोद में आयोजित 20 वीं सब-जूनियर ( बालक-बालिका ), प्रदेश वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में रायपुर जिले के बालकों ने 4 स्वर्ण सहित कुल 10 पदक जीतकर विजेता बने। वहीं बालिकाओं  ने  2 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीता।
इनमें  रायपुर के विकास लहरे ने 83 किलोग्राम स्नैच 105 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 188 किलोग्राम वजन उठाकर बालक वर्ग में बेस्ट लिफ्टिर ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम किया।  

बालक वर्ग में टीम चैम्पियनशीप विजेता का खिताब रायपुर जिला वेटलिफ्टिंग टीम को मिला। रायपुर जिला वेटलिफ्टिंग संघ के  पदाधिकारियों ने विजेता खिलाडिय़ों , कोच लक्की बाबु मरकाम, पंकज शुक्ला एवं टीम मैनेजर अरूभिता दत्ता, अंजली, महेश खेलवार एवं हरिकिशन साहू को बधाई दी।
 


अन्य पोस्ट