खेल
रायपुर, 5 सितंबर। ऑल इंडिया टेनिस एसो के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा यूनियन क्लब एवं छत्तीसगढ़ क्लब में 29 अगस्त से 2 सितंबर तक आल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चेम्पियनशिप सीरीज अंडर18 बॉयज एंड गर्ल्स का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट के टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा है वही टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान, रेफरी चिराग देशमुख एवं अर्जुन कुमार, दीपेश नेताम है।
अंतिम दिन के परिणाम - विजेताओ को प्रदेश टेनिस संघ के करकारी अध्यक्ष अवतार सिंह जुनेजा,सुशील बालानी सह सचिव ,वरिष्ठ खिलाड़ी जी एन प्रधान ने पुरस्कृत किया।
बॉयज सिंगल्स फायनल- प्रदुमंन् सिंह तोमर महाराष्ट्र छग के ईमोंन् भट्ट को 6-1,6-2, से हराकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
बॉयज डबल्स फाइनल के परिणाम
प्रद्युमान सिंह तोमर / पार्थ देउरकर [महाराष्ट्र] ने छत्तीसगढ़ के अथर्व राज बालानी / एमोंन् भट्ट को 7-6[5],6-2 मे हराकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
गर्ल्स सिंगल्स फाइनल - बालिका एकल के मुकाबले में छत्तीसगढ़ की पाखी भट्ट ने अनाम्या दुबे (छत्तीसगढ़) को 6-2,6-1 से शिकस्त दे कर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इससे पूर्व पाखी ने सेमीफाइनल मे ओड़ीसा की प्रिशा दास एवं अनामया ने टाइलनाडु की अवन्तिका गुटगुटिया को हराया था।


