खेल
खेल स्पर्धा में मोपका के बच्चे रहे प्रथम
16-Oct-2021 6:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 16 अक्टूबर। रायगढ़ में आयोजित 21 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे ग्राम मोपका के 15 बालकध्बालिका शामिल हुये सभी खिलाडी रोल बॉल में 14, 17, 19 वर्ष की प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुये उक्त प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त कर ग्राम मोपका के साथ जिले को भी गौरवान्वित किया।
मोपका के कई खिलाड़ी अलग अलग खेलों में में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना उच्चतम प्रदर्शन कर अपने शाला एवं गांव का नाम रौशन किया है उनकी सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी जिला खेल अधिकारी आरके सोनी, शाला के प्राचार्य आरएन बया, आलोक गुप्ता, ग्राम मोपका के जनप्रतिनिधि एव विभिन्न खेलों के कोच, शरद पंसारी, अमित तिवारी, तरुण सेन व राजकुमार घृतलहरे आदि ने अपनी शुभकामनायें दी है.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


